माँ शारदा फार्मेसी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
माँ शारदा फार्मेसी कॉलेज में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ. राजेश शुक्ला, योग प्रशिक्षक कृष्ण मोहन पांडेय तथा कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार, नर्सिंग विभाग के प्राचार्य डॉ. संदीप जन और डॉ. अविनाश जोरिया की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद योग प्रशिक्षक कृष्ण मोहन पांडेय ने विद्यार्थियों को विभिन्न योगासन करवाए और योग के शारीरिक एवं मानसिक लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि यह जीवन को संतुलित और स्वस्थ बनाने का एक सशक्त माध्यम है।
कॉलेज निदेशक डॉ. राजेश शुक्ला ने विद्यार्थियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में योग मानसिक शांति और स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने में अत्यंत उपयोगी है।कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और योग को नियमित रूप से अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षकगण भी सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए।




