माँ शारदा फार्मेसी कॉलेज मैं फार्मास्यूटिकल एजुकेशनल सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कराया गया। जिसमें देश विदेश से 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
आज दिनांक 26-04-2025 को मॉ शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट चिखडी हैरिग्टनगंज अयोध्या में इन्टरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय फॉर्मा में विकास, स्वास्थ्य केनए युग की ओर अग्रसर है। जिसमे फार्मांस्यूटिकल एनुकेशनल सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कराया गया। जिसमें देश विदेश से लगभग 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की थीम फार्मा इवैल्यूएशन रही। इस कॉन्फ्रेंस में यूरोप से सत्या सुरेश निथा बायोथ न्यूजीलैंड, नाइपर हाजीपुर से डॉ. पी. रामलिंगम, डॉक्टर विवेक दवे साउ्थ बिहार गया से मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए । विशिष्ट अतिथियों में एल्केम लैबोरेटी लिमिटेड सनियार वाईस प्रेसिडेंट डॉ अरुण पांडे, ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर सतीश के शर्मा, बीआरडी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर पवन गौतम, यूनाइटेड प्रयागराज से डॉ आलोक मुखर्जी और कॉलेज बअनान से डॉक्टर आशुतोष मिश्रा एवं फेस वॉश के जनरल सेकेटरी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार गौतम, यू.पी.ई.एस. देहरादून से डॉक्टर बालेंदु शेखर गिरी, एमिटी यूनिवर्सिटी से निशांत सिंह, डिस्टिनेशन हॉलिडे से मलिक जी, नाशिर जी भी उपस्थित रहे, कॉलेज मैनेजमेंट के .प्रेसिडेंट डॉ राजेश शुक्ला, डॉ सुदीप शुक्ला सेकेटरी एवं डॉ जितेंद्र कुमार हेड ऑफ डिपाटमेंट, ऑर्गेनिसिंग सेकेटरी डॉक्टर संदीप जैन, फाउंडर एंड सी.ई.ओ. एडुफार्मा एक्सपर्ट से डॉक्टर अविनाश जोरिया इत्यादि लोगो ने सबका स्वागत किया। और मुख्य अतिथि के रुप में जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य स्वामी, श्री धराचार्य स्वामी जी महाराज जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारांभ किया गया ।
सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 1000 लोग शामिल हुए सम्मेलन का उद्देश्य फार्मा के विकास को स्वास्थ्य से जोड़ना रहा ।















